top of page
आप का स्वगत हे मस्ती की पाठशाला में 
​बच्चो के अधिकारों पर पहल करना एवं उनकी सहभागिता बढाना समुदाय में .

मस्ती की पाठशाला का मतलव हे की में बच्चो के साथ मस्ती करा कर उनके अधिकार पर कम कर रहा हु और मुझे लगता हे की हर बच्चा महत्वपूर्ण हे और हर बच्चे में एक महतवपूर्ण गुण होता हे हर बच्चा एक नवाचार के साथ जीता हे उसे नए नए काम करना पुरानी चीजो को एकसाथ ला कर कुछ नया करने की कोशिश करना तो केसे में बच्चो के अन्दर के गुण को पहचान सकू उनकी सहभागिता समुदाय में बड़ा सकू

​राकेश यादव 

आप यहाँ जुड़ सकते हो 
​आपके सुझाव जो बच्चो को मदत कर सके उनके अधिकार दिलाने में 

​हर बच्चा महत्वपूर्ण हे हर बच्चे में एक यूनिक टेलेंट होता हे 

​बच्चो की आवाज बच्चो के साथ 
एक झलक मस्ती की पाठशाला की 

यहाँ यात्रा युवाओ के सपनो को साकार करने एवं उनके मन में पल रहे सपनो को जीने के और कुछ कर दिखने के जूनून को मदत करती हे

mp chenglooms.childright

​सिनर्जी संस्थान हरदा 

आज दिनांक 26/04/2017 मस्ती की पाठशाला में बच्चो के साथ सेशन किया गया! जिसमे बच्चो ने अपने अन्दर की कला को पेंटिंग करके कोरे कागज पर उतारा! जिसमे 12 बच्चो ने भाग लिया और आब हमारी मस्ती कि पाठशाला छिदगाव की टीम में 17 बच्चे हो गये हे! और हमारी मस्ती की पाठशाला में हमने एक नाइ प्रकिर्या शुरू की हे! जहा आज जो सिखा वो बच्चे अगले दिन लिख कर लाते हे! एवं सारे बच्चो के सामने सुनाते हे और बहुत सारी मस्ती करते हे 

bottom of page