top of page

मस्ती की पाठशाला का मतलव हे की में बच्चो के साथ मस्ती करा कर उनके अधिकार पर काम  कर रहा हु और मुझे लगता हे की हर बच्चा महत्वपूर्ण हे और हर बच्चे में एक महतवपूर्ण गुण होता हे हर बच्चा एक नवाचार के साथ जीता हे उसे नए नए काम करना पुरानी चीजो को एकसाथ ला कर कुछ नया करने की कोशिश करना तो केसे में बच्चो के अन्दर के गुण को पहचान सकू उनकी सहभागिता समुदाय में बड़ा सकू एवं बच्चो को अपने ही घर में आस पड़ोस में खुल के बोलने अपनी मर्जी का काम करने की एवं घर के महत्पूर्ण निर्णयो में भागेदारी करने का मोका नहीं मिल पता तो केसे में मस्ती की पाठशाला से उन बच्चो की सहभागिता को बड़ा पाउ एवं उनके लिए उनके गाव में एक ऐसा स्थान बना शकू जहा बच्चा आ रहा हो मस्ती कर रहा हो हस रहा हो बोल रहा हो और अपने मन का काम भी कर रहा हो और वह पर किसी भी प्रकार की कोई रोक टोक ना हो एवं उस जगह पर बच्चा जो कर रहा हे उसके लिए उसको बेहतर केसे किया जाय आउटपुट मिल रहे हो बच्चे खुद लीडर शिप ले रहे हो और ये सब देख के समुदाय के लोगो के नजरिये बच्चो के प्रति बदल रहे हो जहा समुदाय ये कह रहा हो की ......

....हमारे लिए हर बच्चा महत्वपूर्ण हे..........

About Us

आप हमसे जुड़ने के लिए यहाँ मेल कर सकते हे
Email.masthikipathshala6@gmail.com

​हम आपकी महत्वपूर्ण भूमिका का इंतजार कर रहे हे 

Success! Message received.

bottom of page